![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. मयूर विहार स्थित त्रिलोकपुरी में एक युवक अपनी प्रेमिका से बातचीत कर रहा था, तभी वहां युवती का मौसेरा भाई पहुंचा और दोनों को एक साथ देखकर आग बबूला हो गया. उसने युवक हर्ष (22) पर चाकू से हमला कर दिया. खुद को बचाने के लिए हर्ष ने हाथ आगे किया तो चाकू हाथ के आरपार हो गया. आरोपी निखिल मौके से फरार हो गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/7-1-1024x576.jpg)
युवती भी डर की वजह से चली गई. जख्मी हालत में हर्ष को पहले नजदीकी एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हर्ष का बयान लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मयूर विहार पुलिस आरोपी की तलाश में छापे मार रही है. पुलिस के मुताबिक, हर्ष परिवार के साथ त्रिलोकपुरी रहता है.
वह प्राइवेट नौकरी करता है. इसकी इलाके में ही रहने वाली एक युवती से दोस्ती है. रविवार शाम को प्रेमिका का उसके पास कॉल आया. युवती ने हर्ष को मिलने के लिए त्रिलोकपुरी, 18 ब्लॉक, मदर डेयरी के पास बुलाया. रात को वहां पहुंचकर हर्ष उससे बातचीत कर रहा था. युवती के साथ उसका एक कजिन अजय भी था. उसने लड़की के भाई को इसकी खबर दे दी. कुछ ही देर में निखिल वहां पहुंच गया और हर्ष से झगड़ा करने लगा.