Delhi News: नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में 849 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, डीयूएसआईबी, जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग आदि कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.
इस मौके पर उप राज्यपाल ने कहा कि पिछले एक साल में 17 हजार से अधिक स्थाई नौकरियां दी जा चुकी हैं. जल्द ही रिक्त पदों को भरा जाएगा. पिछले छह माह के दौरान ही शिक्षा विभाग में 1495 पदों पर भर्ती की गई है. दिल्ली पुलिस में छह हजार अतिरिक्त नौकरियां सृजित की जाएंगी. इसी वर्ष 24 और 19 फरवरी को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्रमश 1071 और 1505 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे.
एलजी ने कहा कि सरकार में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें एडहॉक के आधार पर नियुक्त किया गया है. जिससे उनकी नियुक्ति में पक्षपात का संदेह होता है. सरकार में स्थाई रिक्तियों के स्थान पर अनुबंध के आधार पर व्यक्तियों को नियुक्त करने पर एलजी ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी नियुक्तियों को जल्द से जल्द समाप्त किया जाएगा.