नई दिल्ली. डाबरी इलाके में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में युवक को चाकू से गोदने का मामला सामने आया है. परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया. डाबरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल 27 वर्षीय मनीष अपने परिवार के साथ राजापुरी उत्तम नगर इलाके में रहता है. परिवार में मां सूरजकली और बड़ा भाई सुरेन्द्र शामिल है. सूरजकली ने पुलिस को दिए बयान में उनके इलाके में ही रहने वाला लक्की नशे की हालत में था और वह मनीष से झगड़ा कर रहा था. लक्की का कहना था कि मनीष ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया है, लेकिन मनीष का कहना था कि उसने मोबाइल नहीं लिया है.
दोनों के बीच हाथापाई होने के बाद लोगों ने बीच बचाव किया और झगड़ा खत्म कर दिया. लक्की उस समय मौके से चला गया और कुछ देर बाद वापस अपनी मां और अपने दोस्त मोहित के साथ वापस आया और लक्की के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोपियों ने लक्की पर चाकू से तीन से अधिक वार किए और मौके से फरार हो गए. लक्की को उसके भाई मोहित ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया .