Delhi News: नई दिल्ली. रंगपुरी पहाड़ी में लावारिस कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को यहां कुत्तों के झुंड ने 13 साल के एक बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला. गनीमत यह रही कि इस दौरान लोगों और घरवालों के पहुंचने से बच्चे की जान बच गई. ये वहीं इलाका है जहां 10 मार्च को कुत्तों के झुंड ने दो सगे भाइयों को नोचकर मार डाला था.
घटना के बाद मासूम को परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और इंजेक्शन, मरहम पट्टी कराने के बाद घर ले गए. पुलिस के मुताबिक रंगपुरी पहाड़ी में मकसूद अपने परिवार के साथ रहते हैं. घर में पत्नी शबीना बीवी के अलावा उनके चार बच्चे हैं.
बड़ा बेटा 13 वर्षीय सिराजुद्दीन सोमवार सुबह करीब 9 बजे घर के पास दुकान से सामान लेने जा रहा था. कुछ कदम दूर 13-14 लावारिस कुत्तों ने उसे घेर लिया और उसे नोंचने लगे. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया. इस बीच सिराजुद्दीन के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए. सिराजुद्दीन की गर्दन, पीठ, हाथ, पैर और पेट पर करीब दर्जनभर निशान मिले हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- भंडारपदर मुठभेड़ अपडेट: मारे गए 10 वर्दीधारी नक्सलियों में से 6 की हुई पहचान, मड़कम मासा समेत कई बड़े इनामी शामिल
- कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पहले मारी गोली फिर चाकू से किया वार, जानें पूरा मामला?
- इंदौर में खाद्य विभाग की छापेमार करवाई: तिरुपति बेकर्स में मिली भारी गड़बड़ी, गोडाउन किया सील
- कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट: CG में 10 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का जश्न नहीं आया रास! कहा- आधुनिकरण के नाम पर आदिवासियों को मारकर जश्न मना रहे
- लखनऊ में दिलजीत का कॉन्सर्ट : फैंस पर चढ़ा पंजाबी गानों का खुमार, जमकर थिरके पंजाबी सिंगर