नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो से जुड़े दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में महिला कोच में सवार युवक एक युवती के साथ बहस कर रहा है. एक महिला उस युवक को समझाने की कोशिश करती है, जिस पर युवक गाली देने लगता है. महिला ने कहा कि भैया एक तो आप महिला कोच में सफर कर रहे हैं और ऊपर से बदतमीजी कर रहे हैं.
वायरल दूसरे वीडियो में महिलाएं सीट को लेकर आपस में लड़ रहीं हैं. वीडियो हाल का बताया जा रहा है. महिला कोच से जुड़ा वीडियो दो दिन पुराना है. वीडियो में दिख रहा है क युवती मोबाइल का कैमरा ऑन करके उस युवक से पूछती है कि बोल अभी, जो बोल कर गया था. उधर, दूसरे वीडियो में महिलाएं सीट को लेकर लड़ रहीं हैं. उनके पास की दूसरी महिलाएं उन्हें छुड़ाने की कोशिश करती हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे के बाल खींचने लगती हैं. वीडियो में आवास आ रही है अरे छोड़… अरे छोड़. कई सोशल मीडिया यूजर ने इन दोनों वीडियो को शेयर कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें मेट्रो में अश्लीलता, डांस, स्टंट करते वीडियो वायरल होते रहे हैं.