Delhi News: नई दिल्ली. स्कूली छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल को लेकर सजग बनाया जाएगा. बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर विद्यार्थियों के लिए साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके लिए दक्षिणी जिले के सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है. इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है.

सर्कुलर के अनुसार निदेशालय को एक संगठन से साइबर सुरक्षा को लेकर विद्यार्थियों को संवेदनशील और जागरूक करने के संबंध में पत्र मिला था. इसमें साइबर धोखधड़ी, ऑनलाइन गेम, साइबर बुलिंग सहित कई दूसरे विषय शामिल हैं. इसको लेकर निदेशालय ने स्कूलों में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की मंजूरी दी है. निदेशालय ने कार्यक्रम को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं. इसके लिए स्कूलों में समन्वयक शिक्षक तैनात होंगे. संगठन ने निदेशालय को कक्षा छठीं से लेकर नौवीं के छात्रों को प्रशिक्षित करने को लेकर पत्र लिखा था.

संगठन ने निदेशालय को चार महीने तक प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना प्रस्तावित की थी. निदेशालय ने निर्देश दिया है कि इस दौरान स्कूल का काम प्रभावित नहीं होना चाहिए. निदेशालय द्वारा वित्तीय मदद नहीं की जाएगी. विद्यार्थियों की निजता प्रभावित नहीं होनी चाहिए. बिना निदेशालय की अनुमति के सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड नहीं कर सकेंगे.