Delhi News: जहांगीरपुरी : जहांगीरपुरी इलाके में मंगलवार दोपहर एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 16 वर्षीय रितेश के रूप में हुई है. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या रंजिश का नतीजा है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है.
पुलिस अफसर के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे ई-ब्लॉक निवासी रितेश और उसका भाई निखिल सामान खरीदने जा रहे थे. पार्क के पास 3 लड़कों घेर लिया और रितेश के सीने में चाकू घोंप दिया. इनमें वो आरोपी भी शामिल हैं, जिसके चचेरे भाई की पिछले साल दशहरा पर हत्या कर दी गई थी. उस समय वह हत्या का चश्मदीद रहा. जिन लड़कों ने उस समय हत्या की उस ग्रुप से रितेश दीकियां थीं. तभी से चश्मदीद को यह लगता था कि उसके चचेरे भाई की हत्या में रितेश का भी हाथ रहा है. सूत्रों ने बताया कि उस समय वारदात के बाद अपना वर्चस्व दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर भी कमेंटवाजी हुई थी.