JNUSU Elections : चार साल लंबे इंतजार के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) मार्च में चुनाव कराने जा रहा है. पिछले चार साल के बाद यह पहला छात्र संघ चुनाव होगा. जेएनयू ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.
मंगलवार को प्रशासन ने चुनाव को लेकर आखिरकार सर्कुलर जारी किया, जिसके लिए लंबे समय से स्टूडेंट्स मांग कर रहे थे. इसके हिसाब से जेएनयू स्टूडेंट यूनियन (जेएनयूएसयू) का चुनाव पीएचडी के लिए अकैडमिक सेशन शुरू होने के 6 से 8 हफ्ते के बीच, यानी मार्च में होगा. 15 मार्च से 29 मार्च तक किसी भी तारीख को यह चुनाव रखा जा सकता है. स्टूडेंट यूनियन के चुनावों को लेकर लिंगदोह कमिटी की सिफारिशों के तहत चुनाव अकैडमिक सेशन शुरू होने के 6 से 8 हफ्ते के वीच होने चाहिए. जेएनयू की डीन, स्टूडेंट्स मनुराधा चौधरी ने यह सर्कुलर मंगलवार को जारी किया.
सर्कुलर में स्टूडेंट्स से कहा गया है कि लिंगदोह कमिटी रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस की सिफारिशों का सख्ती से पालन करते हुए ही चुनाव होंगे. जल्द ही चुनाव को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की जाएंगी. यूनिवर्सिटी में जेएनयूएसयू के चुनाव 2019 के बाद नहीं हुए. पहले वजह कोविड और सेशन लेट रहा. सेशन 2023-24 के लिए चुनाव की मांग पिछले कुछ महीनों से स्टूडेंट्स ग्रुप कर रहे हैं.