नई दिल्ली. मॉडल टाउन इलाके में फुटपाथ पर अतिक्रमण का विरोध करने पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट और उनके दस साल के बेटे की पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ित जज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एफआईआर के अनुसार मॉडल टाउन स्थित सरकारी कॉलोनी में रहने वाले 34 वर्षीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वर्तमान में तीस हजारी कोर्ट में तैनात हैं. पीड़ित ने बताया कि मॉडल टाउन पार्ट टू बाजार में कारों की अवैध पार्किंग सड़क पर खड़ी रहती है. इसलिए उनका दस साल का बेटा 29 सितंबर को फुटपाथ पर साइकिल चला रहा था, लेकिन एक कैफे का अतिक्रमण था. जब पीड़ित ने विरोध किया तो कैफे मालिक और उसके पिता ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया. पीड़ित के अनुसार कैफे मालिक दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी का बेटा है. पीड़ित अगले दिन अपने दस साल के बेटे के साथ इलाके में आए. इसी दौरान कैफे मालिक और उसके साथियों ने कार और पिता-पुत्र पर हमला कर दिया.
सारी वारदात पीड़ित की कार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. एफआईआर के अनुसार जज ने मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया, लेकिन उनके बेटे की जांच की गई. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर किया गया.