Delhi News: नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कुतुबगढ़ आदर्श गांव में खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा. मंगलवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना इस खेल परिसर की आधारशिला रखेंगे.

इस अवसर पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंस राज हंस और दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार भी उपस्थित रहेंगे. डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में डीडीए 20 स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को संचालित कर रहा है. कुतुबगढ़ आदर्श गांव में नए खेल परिसर के निर्माण होने के बाद स्थानीय लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा. अभी तक डीडीए के विभिन्न खेल परिसरों में नागरिकों को स्विमिंग पूल, बैडमिंटन, स्क्वैश, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस जैसे खेलों की सुविधा मिल रही है. इन खेल परिसरों में लोग निर्धारित शुल्क देकर सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.