Delhi News: दिल्ली: जालसाजों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर दिल्ली की एक युवती से पांच लाख रुपये ठग लिए. आरोपितों ने युवती को मनी लांड्रिंग और ड्रग्स केस में फंसे होने की बात कहकर झांसे में लिया. फिर पीड़िता को धमकी दी कि ड्रग्स केस में जो अभिनेता शाहरुख खान के बेटे के साथ हुआ था, तेरे साथ उससे बुरा हो सकता है. साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.
युवती ने बताया कि वह छतरपुर एन्क्लेव में रहती है. उसके पास छह अप्रैल को एक काल आई थी. काल करने वाले ने खुद को सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया था. उसने कहा कि उनका पार्सल रिजेक्ट कर दिया गया है और कस्टम के पास है. व्यक्ति ने कहा कि पार्सल में पांच पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड, पांच कपड़े और 200 एमडीएमए ड्रग है. युवती ने पार्सल से कोई भी संबंध होने से साफ इन्कार कर दिया.
मनी लांड्रिंग खातों में युवती का आधार नंबर
आरोपित ने युवती से कहा कि उन्हें साइबर सेल से बात करके पूरे मामले में बताना चाहिए. इसके बाद आरोपित ने पीड़िता का एक व्यक्ति से संपर्क कराया. उसने खुद को मुंबई साइबर सेल में इंस्पेक्टर बताया. उसने युवती को डराने के लिए कहा कि तीन मामले मनी लांड्रिंग से जुड़े हैं. इन मामलों में मुंबई, गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद में कई बैंक खाते उसके आधार कार्ड नंबर पर चल रहे हैं.
जालसाजों ने पीडिता को एक पत्र भेजा था. इसमें लिखा था कि युवती के सारे बैंक बैलेंस का 98 फीसदी उन्हें चाहिए. कहा कि पैसे और उसके स्रोत की जांच करने के लिए ऐसा करना होगा. आरोपितों ने पीड़िता को करीब तीन घंटे तक वीडियो काल पर रखा. इस तरह शिकायतकर्ता उनके झांसे में आ गई और बैंक खाते से पांच लाख रुपये उनके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए. जब आरोपितों ने अपने सारे संपर्क सूत्र बंद कर दिए तो पीड़िता को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और 1930 व आनलाइन शिकायत दर्ज की.