नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में ज्वेलर के सेल्समैन से 8.50 लाख रुपये से भरा बैग लूटने का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने चेकिंग के बहाने ऑटो रुकवाकर वारदात को अंजाम दिया.
इसके बाद फरार हो गए. पीड़ित राहुल कुमार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने पीड़ित का बयान लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल कर रही है. राहुल से भी पूछताछ की जा रही है.
पीड़ित राहुल कुमार अपने परिवार के साथ जामा मस्जिद, पुरोहितान टोला छोटा, इटावा में रहता है. वह इटावा के सिंधी मार्केट स्थित अर्पित गौड़ नामक ज्वेलर के पास सेल्समैन की नौकरी करता है. रविवार को वह बस में
सवार होकर दिल्ली आया था. बस से आनंद विहार उतरने के बाद वह ऑटो में सवार होकर शास्त्री नगर पहुंचा. यहां उसके मालिक अर्पित गौड ने अपने दोस्त को देने के लिए साढ़े आठ लाख रुपये दिए और इन्हें शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर अपने दोस्त को देने को कहा. राहुल ऑटो में सवार हुआ और शास्त्री पार्क की ओर निकल गया.
दोपहर करीब 12.30 बजे ऑटो शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर पहुंचा तो बाइक सवार दो युवकों ने ऑटो रोकने का इशारा किया. चेकिंग के बहाने ऑटो रुकवाने के बाद रुपयों से भरा बैग लेकर आरोपी फरार हो गए.