Delhi News: नई दिल्ली. करावल नगर इलाके में प्रेम-प्रसंग में नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार को मामले में सोनिया विहार निवासी आरोपी 20 वर्षीय साहिल कश्यप को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद किया.
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की के मुताबिक 26 मार्च तड़के दो बजे पुलिस को 17 वर्षीय लड़की के अपहरण की शिकायत मिली थी. नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.जांच में आरोपी साहिल का नाम सामने आया और प्रेम-प्रसंग के चलते अनबन होने की बात पता चली.
इसके बाद पुलिस ने स्थानीय सूत्रों और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन दयालपुर स्थित भगत विहार में पता चली. सूचना पर करावल नगर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार और लड़की को परिवार को सौंपा.