नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें राहुल उर्फ रंगा, रोहित उर्फ जानू और हरिओम उर्फ अंकित शामिल हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी से हत्या मामले में चश्मदीद गवाहों की संभावित हत्या टल गई.

दरअसल, पुलिस को सूचना थी कि ये गवाहों को मारने की साजिश रच रहे हैं. इन्हें हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया है. इन पर दिल्ली/एनसीआर और हरियाणा में हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत कई जघन्य मामलों में शामिल रहने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि 2020 में दिल्ली के लाडपुर में कराला निवासी आंचल की हत्या की गई थी. वो टिल्लू ताजपुरिया का करीबी सहयोगी था.

गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू को आशंका थी कि हत्या के पीछे परवेश निवासी कराला, दिल्ली का हाथ है, जो गोगी/दिनेश कराला का करीबी सहयोगी है और तिहाड़ जेल में बंद है, इसलिए उसने बदला लेने साजिश रची और अपने गुर्गों को परवेश के छोटे भाई नितेश की हत्या करने का निर्देश दिया. 2021 में टिल्लू गैंग वालों ने नितेश को उसके घर के सामने मार डाला था. उसकी भाभी प्रीति घटना की प्रत्यक्षदर्शी थीं. उसके बयान पर कंझावला में मामला दर्ज हुआ था. उक्त मामले में दिनेश भी गवाह था.