नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक दवा कारोबारी ने एक विधायक पर दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
आरोप है कि विधायक ने उस पर फायरिंग कराई थी और उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया है. कारोबारी की शिकायत पर रविवार को ज्योति नगर थाने की पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की. दबा कारोबारी बसंत गोयल परिवार के साथ ज्योति नगर इलाके में रहते हैं. उनका आरोप है कि एक विधायक से उनसे घरेलू संबंध थे और दोनों परिवार के बीच घर आना-जाना था.
विधायक के पिता बीमार थे तो उन्होंने उपचार के दौरान डॉक्टरों की पर्ची पर करीब साढ़े छह लाख रुपये की दवाईयां दी थी. लेकिन बाद में उपचार के दौरान विधायक के पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद विधायक ने उनके खिलाफ नकली दवाईयां बेचने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया था. आरोप है कि विधायक उनसे दो करोड़ रुपये की वसूली करना चाहता है.