
Delhi News: देश की राजधानी नई दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके में अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार में शनिवार दोपहर जन्मदिन पार्टी के दौरान एक नाबालिग की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने एक लड़के की जांघ में चाकू भी मार दिया. उसका इलाज चल रहा है.

कहने को तो दिल्ली में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाकर ये धड़ल्ले से चल रहे हैं. कुछ जगह इन्हें हरबल हुक्के की आड़ में भी चलाया जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली में गोविंदपुरी, कालकाजी,लाजपत नगर और अमर कॉलोनी जैसे पॉश इलाकों में इनकी भरमार है. रोहिणी के आसपास के इलाकों में भी हुक्का बार चल रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन इलाकों में थानों और नगर निगम कार्यालय से चंद दूरी पर ही इनका संचालन हो रहा है. पुलिस और नगर निगम पर ही अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई करने का जिम्मा है.
एक नाबालिग आरोपी की हुई पहचान- पुलिस
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हुक्का बार में जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी. इसमें शामिल ज्यादातर लोग किशोर थे. जांच में स्थानीय बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है. एक नाबालिग आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस के मुताबिक, आगे की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
- Holi 2025: होली में ज्यादा मीठा और तला-भुना खा लिया? इन आसान तरीकों से करें बॉडी को डिटॉक्स…
- होली और जुमा एक साथ… Holi के जश्न के बाद मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज, जानें संभल में कैसे हैं हालात ?
- बिजनेसमैन की गला रेतकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…