नई दिल्ली. ईडी ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल, उनके परिवार के सदस्यों और कंपनियों से जुड़ी 538 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं. इनमें 17 आवासीय संपत्ति शामिल हैं.
ईडी ने जारी बयान में कहा कि जब्त की गई संपत्तियां लंदन, दुबई और देश के विभिन्न शहरों में स्थित हैं. यह संपत्तियां जेट एयर प्राइवेट लिमिटेड और जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों, नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता और बेटे निवान के नाम पर हैं.
ईडी ने नरेश गोयल को एक सितंबर को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.