नई दिल्ली. राजधानी को अभी तेज गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अगले तीन-चार दिन तक अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा बने रहने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दो-दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया.
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही सूर्यदेव के तेवर तल्ख दिखे. दिन में बादलों की आवाजाही भी होती रही. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह दोनों ही सामान्य से दो-दो डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.
वहीं, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 103 रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है.