नई दिल्ली. केंद्र सरकार के निर्देश पर सस्ती दर पर प्याज की बिक्री शुरू हो गई है. राजधानी में सोमवार को कई इलाकों में 25 रुपये किलो प्याज की बिक्री की गई. आजादपुर सब्जी मंडी से प्याज के स्टॉक को जारी किया जा रहा है. सोमवार को मंडी में करीब 30 टन प्याज उतारा गया.
इसमें से प्रति दिन पांच टन को कम कीमतों पर बेचा जाएगा. पहले दिन आढ़तियों ने 23 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा. ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने दो सहकारी समितियों के जरिए प्याज की बिक्री शुरू कराई है. टमाटर भी सस्ती दरों पर बेचा जा रहा है. राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ ( नेफेड) द्वारा दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में प्याज की बिक्री की जा रही है. राजधानी में सोमवार को प्याज की फुटकर कीमतें 30-37 रुपये प्रति किलो के बीच थी, लेकिन नेफेड और एनसीसीएफ की तरफ से बिक्री शुरू किए जाने के बाद मंगलवार से फुटकर बिक्री में दो से चार रुपये तक की कमी आने की संभावना है.
दोनों सहकारी समितियों द्वारा फिर से आउटलेट और मोबाइल बैन के जरिए टमाटर की भी बिक्री शुरू की जा रही है.