Delhi News: नई दिल्लीः कई सालों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल (गुरु हरकिशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) में 5 मई से ओपीडी सेवा शुरू होगी. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने यह जानकारी दी है.
इस अस्पताल में सभी जरूरतमंदों को मुफ्त ओपीडी की सुविधाएं मिलेंगी. कमिटी के कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि जब दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी के चुनाव हुए थे तब विरोधियों ने इस अस्पताल के कार्यों में बाधा डालने के लिए कई रणनीतियां अपनाई. सभी समस्याओं का समाधान करते हुए अब पांच मई को गुरु प्रकाश, गुरवाणी कीर्तन और अरदास के बाद ओपीडी सर्विस यहां शुरू की जाएंगी. उन्होंने बताया कि यहां कई बीमारियों के इलाज होंगे. विशेषज्ञ डॉक्टर इस अस्पताल में मरीजों का इलाज करेंगे. बाला साहिब अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सर्विस चल रही इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज में शुरुआत लाभ उठा चुके हैं. इसी तरह काफी संख्या में मरीज गुरुद्वारा बंगला साहिब में चल रहे मेडिकल सेंटर में 50 रुपये में एमआरआई और सीटी स्कैन करा चुके हैं.