नई दिल्ली. मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत गुरुवार को रामेश्वरम् के लिए 79वीं ट्रेन रवाना हुई. इसमें कुल 780 तीर्थयात्री सवार थे.

इससे पहले त्यागराज स्टेडियम में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन कार्यक्रम हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों से मिले. उन्होंने कहा, हर हफ्ते ट्रेन तीर्थ यात्रा पर जा रही है. यह आगे भी जारी रहेगा.

प्रमाणपत्र की अनिवार्यता खत्म होगी तीर्थ यात्रा पर जाने वालों के लिए कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य है. चूंकि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों ने दूसरा टीका नहीं लगवाया है, इसलिए कई बार यात्रियों के लिए कैंप लगाना पड़ता है. तीर्थयात्रा विकास समिति के अध्यक्ष ने राजस्व और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर तीर्थयात्रियों के लिए कोविड टीका प्रमाणपत्र की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की है. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री आतिशी, तीर्थ यात्रा विकास समिति अध्यक्ष कमल बंसल मौजूद रहे.