Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में अचानक उमस और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लोग वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं. इसके साथ ही हवा लगातार खराब हो रही है. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रीन वार रूम को एक्टिव कर दिया गया है. इस बीच भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई है कि सोमवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और मंगलवार को बूंदाबांदी हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 60 प्रतिशत रही. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 9 और 10 अक्टूबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी हो सकती है.
दिल्ली की हवा में बढ़ी घुटन
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार 7 अक्टूबर को दिल्ली के तीन इलाकों में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली में सबसे अधिक एक्यूआई मुंडका इलाके में दर्ज किया गया. मुंडकामें एक्यूआई 337, शादीपुर में 318 और बवाना में का 306 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के आसपास के शहरों की बात करें तो ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 292 दर्ज किया गया. इसे खराब श्रेणी माना जाता है. नोएडा का एक्यूआई 250, गाजियाबाद का एक्यूआई 210, गुरुग्राम का 172 और फरीदाबाद में 198 एक्यूआई दर्ज किया गया.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रीन वार रूम को एक्टिव कर दिया गया है. प्रदूषण को रोकने के लिए 15 प्वाइंट एजेंडा भी लागू किया गया है. साथ ही कई तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध भी है.
हवा की क्वालिटी की श्रेणी
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराबऔर 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें