नई दिल्ली. राजधानी में पेड़, वन एवं वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत अब पोर्टल कर सकेंगे.
इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को रोहिणी सेक्टर-15 में आयोजित छठे वन महोत्सव में पोर्टल फॉर ग्रीन हेल्पलाइन https//ghl.eforest.delhi.gov.in लांच किया गया. इसके माध्यम से पेड़ काटने, वन भूमि पर अतिक्रमण, वन्यजीव अपराध आदि की शिकायत कर सकते हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने पैधारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने के लिए प्रत्येक वर्ष पौधरोपण अभियान चलाया जाता है. इसको गति देने के लिए लोकसभा क्षेत्रों में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आप की सरकार बनने के बाद लगातार प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस मौके पर विधायक राजेश गुप्ता, महेंद्र गोयल, ऋतुराज गोविंद के अलावा पर्यावरण मित्र आदि मौजूद रहे.