Delhi News: नई दिल्ली. अगर आप पिछले चंद महीनों से महंगे टमाटर का सितम झेल कर अपनी रसोई के बजट में कटौती कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है. सितंबर में टमाटर और अन्य चीजों की गिरती कीमतों से भारत में शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमत में मासिक आधार पर नरमी आई है.
क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स की भोजन की थाली की लागत संबंधी ‘‘रोटी चावल दर’’ (आरआरआर) रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमत में पिछले महीने की तुलना में क्रमश 17 प्रतिशत और नौ प्रतिशत की गिरावट आई. टमाटर की कीमतों में नरमी इसकी मुख्य वजह रही.
गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में टमाटर की कीमत मासिक आधार पर 62 प्रतिशत घटकर 39 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. गौरतलब है कि अगस्त में टमाटर का भाव 102 रुपये प्रति किलोग्राम था.