नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रुपयों के लेनदेन के विवाद में साली के बेटे ने अपने मौसा को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल मोहम्मद ताजिम (45) को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने ताजिम के बेटे मोहम्मद समीर के बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

ताजिम परिवार के साथ बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क इलाके में रहता है. इसके परिवार में बेटे समीर के अलावा अन्य सदस्य हैं. ताजिम का चांदनी चौक इलाके में स्क्रैप का कारोबार है. समीर ने बताया कि उसके पिता ने अपने साढू को 2.78 लाख रुपये उधार दिए थे. इन्हें वापस देने में वह आनाकानी कर रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद था. बुधवार रात को वह अपने पिता ताजिम के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था. इस बीच जीरो पुश्ता, शास्त्री पार्क के पास आरोपियों ने इन्हें घेर लिया. अर्सलान ने मामा इंतजार व अन्यों के साथ मिलकर उसके पिता ताजिम को गोली मार दी. जांघ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.