नई दिल्ली. एक बदमाश ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये युवती से संपर्क कर उसे मिलने बुलाया और उसे अगवा कर लूटपाट की. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी हसन खान निहाल विहार इलाके का रहने वाला है. उसने ऑनलाइन मैरिटल वेबसाइट के जरिये रियासत खान बनकर 29 साल की तलाकशुदा महिला से संपर्क किया. इसके बाद गत 6 अगस्त, 2023 को, उसने व्हाट्सऐप पर रोहिणी सेक्टर 21 में एक पार्क के पास महिला को मिलने बुलाया. महिला के आते ही आरोपी ने उसे कार में बैठा लिया. बैठते ही आरोपी ने पिस्तौल निकाल ली और उसका अपहरण कर नांगलोई ले गया.
रास्ते में उसने मोबाइल, कान की बालियां, चार सोने की अंगूठियां और स्मार्ट घड़ी छीन ली. इसके बाद नांगलोई इलाके में एक सुनसान जगह पर उसे छोड़ दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी किसी जानकार से मिलने आउटर रिंग रोड पर मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचने वाला है. पुलिस ने जाल बिछाया और हसन खान को दबोच लिया. उसके कब्जे से एक सिंगल शॉट पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए. आरोपी मणिपाल विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहा है.