Delhi News: नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नितिन उर्फ जुगनी दिल्ली के शाहदरा इलाके स्थित कस्तूरबा नगर का रहने वाला है.
आरोपी विवेक विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उससे अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक उन्हें सूचना थी कि अशोक विहार में हुई लूटपाट के एक मामले में वांछित नितिन उर्फ जुगनी, विवेक विहार में आने वाला है. सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश को दबोच लिया. वह अशोक विहार के इस मामले में जमानत मिलने के बाद से फरार था.
उसने बताया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है. वह अकेले आदमी को देखकर लूटपाट करता है. हाल के 12 आपराधिक मामलों में भी वांछित था. आरोपी ने चौथी कक्षा तक पढ़ा है. पहले वह सब्जी बेचता था, लेकिन उससे गुजारा नहीं चल पा रहा था.