Delhi News:: पद्मश्री सम्मानित शंटी को अलगाववादियों ने धमकी दी है. जानकारी के अनुसार अलगाववादियों ने पद्मश्री पुरस्कृत जितेंद्र सिंह शंटी और उनके पुत्र सरदार ज्योतजीत सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत देकर अपनी सुरक्षा की मांग की है. शंटी एक संस्था के नाम से भगत सिंह सेवा दल का संचालन करते हैं, जिसके तहत वह शव वाहन के अलावा श्मशान घाटों का प्रबंधन करते हैं और कई सामाजिक कार्यों में भाग लेते हैं.
शंटी ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12:59 बजे उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी. कॉल प्राप्त करते ही पंजाबी में उनसे उनकी पहचान की गई और फिर कॉलर ने उनके पुत्र का नाम पूछा. उन्होंने नाम बताया तो कॉलर ने दोनों पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद शंटी और उनका परिवार डर गए. इसे देखते हुए उन्होंने एसएचओ, डीसीपी, और पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी और अपनी सुरक्षा की मांग की.
शंटी ने बताया कि पिछले दो सालों में अलगाववादियों से धमकियां मिल रही हैं. सरकार ने 2021 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा था.