Delhi News: नई दिल्ली. द्वारका जिला पुलिस ने नजफगढ़ इलाके में अवैध शराब और नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. नजफगढ़ के इंदिरा मार्केट और अनाज मंडी इलाके में चलाए गए अभियान में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें तीन महिलाएं हैं.
इनके कब्जे से पुलिस ने 1528 क्वार्टर अवैध शराब और 40 ग्राम हेरोइन जब्त की है. एक आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार आरोपी पर आबकारी अधिनियम, एक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और एक आरोपी पर मादक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन के निर्देश पर दो दिसंबर को जिले के सुरक्षा यूनिटों ने नजफगढ़ में अवैध शराब और नशीले पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया.
निरीक्षक नवीन कुमार, कमलेश कुमार, रघुवीर और विवेक मंडोला के नेतृत्व में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने छह को गिरफ्तार किया. आरोपियों में तीन महिलाएं भी हैं. आरोपियों की पहचान नजफगढ़ निवासी चंदर, ऋषिपाल, अनिता, गीता, सुमित्रा और सुल्तानपुरी निवासी अनिल के रूप में हुई है.