नई दिल्ली. खजूरी खास इलाके में शनिवार देर रात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के सामने तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी चला रहे युवक 24 वर्षीय मोहम्मद उमर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मां शहनाज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद उमर परिवार के साथ पूजा कॉलोनी, लोनी गाजियाबाद में किराये पर रहता था. वह चार बहनों का एकलौता भाई था और एमए की पढ़ाई के साथ निजी कंपनी में नौकरी करता था. मोहम्मद उमर और उसके परिवार ने गत दिनों लोनी के घर को छोड़कर जामा मस्जिद के पास घर किराए पर लिया. हादसे के समय सामान लेकर वह जामा मस्जिद की ओर जा रहे थे.
सामान टेंपो में रखा था, सामान के साथ उमर के पिता बैठे हुए थे. उमर अपनी मां शहनाज के साथ स्कूटी पर था. जैसे ही वे देर रात करीब डेढ़ बजे खजूरी पुश्ता रोड से होते हुए आगे बढ़ रहे थे, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के सामने कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी.