नई दिल्ली. राजधानी में अभी तेज बारिश के आसार कम हैं. इस कारण उमस और गर्मी बनी रहेगी. हालांकि, तेज गति से चलने वाली हवा के चलते गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही सूर्यदेव के तेवर तल्ख दिखे. इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम के किसी प्रभावी सिस्टम के अभाव में अभी दिल्ली में अच्छी बारिश की उम्मीद कम है. सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां पर आर्द्रता का स्तर 80 से 61 फीसदी तक रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को अधिकतम 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि, बुधवार को हवा की गति दस से बीस किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है. इससे लोगों को उमस से कुछ हद तक राहत मिलेगी.