नई दिल्ली. दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने दो छात्रों को चूहे को डिब्बे में फंसाने और निर्दयतापूर्ण जलाकर मारने के आरोप में निलंबित कर दिया है. साथ ही, हमेशा के लिए छात्रावास से बाहर निकालकर 10-10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.

इस घटना का वीडियो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर साझा किया था. मामले में दोनों पर जनवरी 2024 में केस दर्ज होने के बाद पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रतीक शर्मा से मुलाकात की थी. उन्होंने अनुरोध किया था कि छात्रों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

इसके बाद डीटीयू ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर दोनों छात्रों को दो हफ्तों के लिए कक्षाओं से निलंबित कर दिया. इन्हें अपनी डिग्री खत्म करने तक प्रोबेशन पर डाल दिया गया है. भविष्य में इनको इस प्रकार के कृत्यों में शामिल न होने की शपथ भी लेनी होगी. इसके अलावा माता-पिता को इनका मनोरोग मूल्यांकन कराने और एक महीने के भीतर रिपोर्ट जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं.