नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के जिन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया, उनमें राजधानी के दिल्ली कैंट, नरेला और सब्जी मंडी स्टेशन भी शामिल हैं. इन तीनों के शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय मंत्री, उपराज्यपाल, क्षेत्रीय सांसद और विधायक मौजूद रहे. मार्च 2024 तक इन स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

उत्तर रेलवे के अनुसार, अमृत भारत योजना के तहत देश के सैकड़ों रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इनमें दिल्ली के भी विभिन्न स्टेशनों को चुना गया है. पहले चरण में दिल्ली के तीन स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है. यह तीनों ही अलग-अलग संसदीय क्षेत्र में हैं. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी मौजूद रहीं. सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर सांसद डॉ. हर्षवर्धन और नरेला स्टेशन पर विधायक विजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे.

इतनी धनराशि खर्च होगी राजधानी में विकसित होने वाले तीन स्टेशनों में सबसे महत्वपूर्ण दिल्ली कैंट है. इसके पुनर्विकास कार्य पर लगभग 371 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके बेहतर बनने से पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा. सब्जी मंडी स्टेशन के पुनर्विकास पर 27 करोड़ रुपये और नरेला स्टेशन पर 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इन दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की निगरानी गति शक्ति विभाग द्वारा की जा रही है.