Delhi News:  नई दिल्ली. सदर बाजार में नाबालिग कर्मचारी ने अपने मालिक के बैग से चाबी चुराकर परिचितों की मदद से दुकान से 16 लाख रुपये चोरी कर लिए. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर से आरोपित के एक परिचित को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 12.5 लाख रुपये बरामद हो गए. पुलिस फरार एक आरोपित को तलाश रही है.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत के बाद थाना अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव की देखरेख में गठित टीम एसआई संदीप माथुर, एचसी सुमित और सीटी संजय ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की और फिर दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ की. नाबालिग ने पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में उसने सीसीटीवी में दिख रहे दोनों आरोपियों की पहचान अपने जानकार के रूप में की.

  उसने बताया कि उसने चोरी-छिपे अपने मालिक के बैग से दुकान की चाबी निकाली और अपने सहयोगी अवधेश को दे दी. जिसने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ दुकान खोली और 16 लाख रुपये चुरा लिए. अवधेश ने चोरी के बाद चाबियां उसे लौटा दी. उसके बाद वह मालिक के घर गया और चाबियों को वापस मालिक के बैग में रख दी. नाबालिग की मदद से पुलिस ने अवधेश को बुलंदशहर यूपी से गिरफ्तार कर लिया.