नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के लिए 22 सितंबर को होने वाले मतदान से पहले गुरुवार सुबह 8.30 बजे से प्रचार थम जाएगा. प्रत्याशी अंतिम दिन प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंकेंगे.
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशियों ने बुधवार को रामजस, श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स, शहीद भगत सिंह, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, अरबिंदो कॉलेज आदि में जाकर अपने मुद्दे रखे. एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने कहा कि एबीवीपी विद्यार्थियों के समग्र और सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव लड़ रही है. वहीं, एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने उत्तरी परिसर से शुरू करते हुए दक्षिणी परिसर और पूर्वी, बाहरी और पश्चिमी दिल्ली के कॉलेजों में समर्थन मांगा.
एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हितेश गुलिया, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अभि दहिया, सचिव पद के प्रत्याशी यक्षणा शर्मा और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार शुभम कुमार चौधरी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की.