नई दिल्ली. आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की तरफ से दिल्ली-एनसीआर में इंटरनेट कॉलिंग के जरिये धमकी भरी कॉल करने की घटनाएं सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस चौकन्नी हो गई है. इन मामले की जांच स्थानीय पुलिस के साथ स्पेशल सेल भी कर रही है.
आशंका जताई जा रही है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह करीब होने के कारण आतंकी राजधानी में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं. उधर, खुफिया इकाइयां भी सुरक्षा एजेंसियों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष चौकसी बरतने की बात कह चुकी हैं. खासतौर से प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन के जुड़े लोगों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क दरअसल, बीते कुछ साल से यह देखा जा रहा है कि आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस 15 अगस्त के पहले लाल किले को लेकर धमकियां देता रहा है. इस बात के मद्देनजर लाल किले की सुरक्षा को बेहद पुख्ता बनाने में दिल्ली पुलिस सहित अन्य एजेंसियां जुटी हैं. पुलिस का कहना है कि इसम मामले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.