Delhi News: नई दिल्ली. महज थप्पड़ का बदला लेने के लिए आनंद पर्वत में कमल (22) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए. वारदात के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी सूरज को दबोच लिया. दोनों पड़ोसी हैं.
पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने बताया कि कुछ समय पूर्व झगड़े के दौरान कमल ने उसके साथ गाली-गलौज कर थप्पड़ जड़ दिया था. इसका बदला लेने के लिए उसने वारदात की. कमल परिवार के साथ पंजाबी बस्ती, बलजीत नगर, आनंद पर्वत में रहता था. परिवार में माता-पिता, बहन, भाई व अन्य सदस्य हैं. कमल छोटा-मोटा काम करता था. दोपहर 1.30 घर से चंद कदमों की दूरी पर किसी ने उसको तीन-चार जगह चाकू मार दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. आनंद पर्वत थाना प्रभारी सुभाष चंद्र व अन्यों की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए. इनके माध्यम से आरोपी की पहचान पड़ोसी सूरज के रूप में हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली. सूरज ने बताया कि वह डिलीवरी बॉय है.