नई दिल्ली.  क्राइम ब्रांच ने करीब एक करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन के साथ दो भाइयों को रोहिणी से गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आरोपियों में नांगलोई के निहाल विहार निवासी तेज सिंह और सूबेदार सिंह शामिल हैं. तेज सिंह ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इसके बाद वह टैक्सी चलाने का काम करने लगा. ज्यादा पैसों के लालच में उसने टैक्सी से अवैध शराब की सप्लाई शुरू कर दी. इस मामले में वर्ष 2019 में वह पकड़ा गया था. उसका भाई कुंवर सिंह भी एनडीपीएस के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद था. वह अपने भाई से मिलने जाता था, जहां वह यूपी के एक ड्रग तस्कर के संपर्क में आया. सूबेदार सिंह तेज सिंह का छोटा भाई है. आसानी से पैसा कमाने के लिए वह भी भाई के साथ ड्रग तस्करी में शामिल हो गया. दोनों भाइयों के कब्जे से 915 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका एक दोस्त ड्रग तस्कर है. उनका सगा भाई कुंवर सिंह भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल हो गया था.

डेढ़ किलो हेरोइन समेत अंतरराज्यीय तस्कर धरा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डेढ़ किलो हेरोइन के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी जुनैद उर्फ जुबैर यूपी के विलासपुर का रहने वाला है. उसके कब्जे से करीब 1.541 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2016 में यूपी के अलीगंज निवासी इशरत के संपर्क में आया, जिसने ड्रग्स के बारे में बताया.