नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से स्नातक दाखिला के स्पॉट राउंड के तहत दाखिले शुरू होंगे. डीयू से प्राप्त जानकारी के लिए स्पॉट राउंड के लिए 38 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

ये वह विद्यार्थी हैं, जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के अलावा डीयू के विभिन्न कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में आवेदन किया था, लेकिन इनका दाखिला नहीं हो पाया था. बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए स्पॉट राउंड के तहत इन विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं.

डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि शुक्रवार से स्पॉट राउंड के तहत दाखिला शुरू होगा. इसके लिए आवेदन मांगे गए थे. इसमें 38,542 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. डीयू के विभिन्न कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में लगभग 8-9 हजार सीटें रिक्त हैं. डीयू के विभिन्न कॉलेजों में अभी विज्ञान और आर्ट के विषयों में सीटें रिक्त हैं. इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग में काफी कम सीटें हैं, जबकि एससी और एसटी वर्ग में सीटों की संख्या अधिक है. डीयू ने तीसरी सूची के दाखिले के बाद रिक्त सीटों की कॉलेज और विषयवार संख्या जारी की थी.

7 सितंबर से शुरू होगी परास्नातक दाखिले के लिए मिड एंट्री डीयू में परास्नातक विषयों के मिड एंट्री के तहत दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी. डीयू ने अपने परास्नातक दाखिला प्रक्रिया की सारिणी में थोड़ा बदलाव किया है.