नई दिल्ली. विजय विहार में सोमवार सुबह तेज रफ्तार एसयूवी ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि मां-बेटा घायल हो गए.

पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार चालक नशे में था. इसकी पुष्टि के लिए उसके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे हैं. रोहिणी सेक्टर-1 इलाके में सोमवार सुबह करीब छह बजे तेज रफ्तार एसयूवी अंधाधुंध लोगों को टक्कर मारते हुए गुजरी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के वक्त वाहन की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास रही होगी. पहले एसयूवी ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मारी. स्कूटी वाहन में फंसने से करीब दो सौ मीटर तक घिसटते हुए गई. इस हादसे में 67 वर्षीय सुमरनी अरोड़ा और स्कूटी चालक उनका बेटा 37 वर्षीय कमल अरोड़ा घायल हो गए. इसके बाद एसयूवी ने पैदल जा रहे 76 वर्षीय मोहम्मद युनूस को कुचल दिया. हादसे के वक्त युनूस मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर जा रहा था. इसके बाद एसयूवी की टक्कर से बिजली का खंभा गिर गया. वहां मौजूद लोग घायलों को बीएसए अस्पताल ले गए, जहां युनूस को मृत घोषित कर दिया.