Delhi News: नई दिल्ली. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रायल के दौरान चार घंटे 12 मिनट में दिल्ली से देहरादून पहुंची. यह देहरादून से दिल्ली के बीच सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. देहरादून-दिल्ली के बीच 25 मई से यह ट्रेन चलाई जानी है. इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. शुरू में ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, लेकिन इस ट्रेन की गति को बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने के लिए 26 मई को अलग से ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल सफल होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर और कम समय में तय किया जा सकेगा.

 रेल अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से चली जो आठ बजकर 18 मिनट पर रुड़की और नौ बजकर 52 मिनट पर देहरादून पहुंची. ट्रेन कुछ स्टेशनों के बीच 110 तो कुछ स्टेशन के बीच 105 पांच किमी प्रतिघंटा की गति से दौड़ी.

टिकट बुकिंग कब से, अभी तय नहीं

ऑनलाइन और काउंटर से टिकटों की बुकिंग कब से शुरू होगी, इसको लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, एक से दो दिन के भीतर टिकट बुकिंग की शुरुआत के बारे में घोषणा की जाएगी.