नई दिल्ली. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में आधी रात को एक शख्स पत्नी के साथ होटल में गया. इसके बाद महिला की हथेली काट दी. वह होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिली. उसकी हथेली बाथरूम से बरामद हुई. फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.

आरोपी ने महिला की हथेली कैसे काटी और क्यों काटी, इसका पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि महिला नौकरी न कर सके, इस कारण उसकी हथेली काटी गई होगी. प्रारंभिक जांच के दौरान पति-पत्नी के बीच विवाद होने की जानकारी मिली है. बहरहाल पुलिस जांच कर रही है. महिला सीआरपीएफ में सिपाही के तौर पर काम करती थी. वह पति के साथ कोई परीक्षा देने के लिए आई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही वारदात के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

शुक्रवार देर रात करीब पौने ग्यारह बजे कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि आदर्श नगर के होटल में एक महिला के हाथ टेप से बंधे हुए हैं और उसकी हथेली कटी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही होटल के रजिस्टर में की गई एंट्री, उसके समय और नाम-पते को लेकर जानकारी जुटाई और मैनेजर से पूछताछ की.

हाथ को दोबारा जोड़ने की कोशिश आनन-फानन में पुलिस ने पीड़िता के कटे हुए हिस्से को प्रिजर्व करके अस्पताल पहुंचाया. बाबू जगजीवन राम अस्पताल से महिला को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अब लगातार ऑपरेशन किया जा रहा है. डॉक्टरों की कोशिश है कि पीड़िता के कटे हुए हाथ को दोबारा जोड़ा जा सके. चूंकि वारदात के वक्त महिला बेहोश थी, इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया होगा. चाकू से उसकी हथेली काटकर अलग कर दी होगी. होश आने पर जब महिला दर्द से कराहने लगी तो होटल वालों को घटना का पता चला.

यूपी से दिल्ली परीक्षा देने आई थी पीड़िता

पीड़िता 28 वर्षीय वंदना कुशवाहा यूपी के कानपुर स्थित आशा नगर, गल्ला मंडी निवासी है. वह पति सतीश कुमार के साथ होटल में दोपहर करीब तीन बजे गई थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला के हाथ बिस्तर पर बंधे हुए थे और उसकी एक हथेली बाथरूम में पड़ी थी. महिला को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बैग की जांच की तो पीड़िता का सीआरपीएफ में बतौर सिपाही का आई कार्ड मिला. पुलिस के मुताबिक महिला कानपुर से सीआरपीएफ में ही हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने के लिए आई थी. इसका परीक्षा सेंटर दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर था.