नई दिल्ली. अशोक विहार इलाके में फैक्टरी में काम करने के दौरान महिला की तीन अंगुली कट गईं. फैक्टरी मालिक ने मुआवजा देने की बात कहकर महिला को मामला दर्ज नहीं करवाने के लिए मना लिया. आरोप है कि मालिक ने बाद में मुआवजा देने से मना कर दिया. साथ ही उसे काम से भी निकाल दिया. महिला ने अदालत में इसकी गुहार लगाई.
अदालत के आदेश पर अशोक विहार थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़िता पूनम सपरिवार आजादपुर में रहती है. वह इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में हेल्पर का काम करती थीं. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 28 फरवरी 2021 को वह फैक्टरी में काम कर रही थीं. फैक्टरी मालिक सुमित बंसल ने मशीन पर काम
करने के लिए कहा. मशीन खराब होने की वजह से उसने काम करने से मना कर दिया. मालिक ने काम न करने पर फैक्टरी से निकालने की धमकी दी.
काम करने के दौरान मशीन अचानक खराब हो गई और पीड़िता के दाहिने हाथ की तीन अंगुली कट गईं. घायल होने के बाद उसे जहांगीरपुरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक मार्च 2021 तक उसका इलाज चला.