नई दिल्ली. पंचशील पार्क में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मॉर्निग वॉकर्स और आरडब्ल्यूए के साथ कुत्तों के काटने की समस्या पर बैठक की. इस दौरान कुछ महिलाओं ने झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी. लोगों ने समझाने की कोशिश की तो महिलाएं कहने लगीं कि कुत्तों को कुत्ता क्यों कह रहे हैं, वे हमारे बच्चों के समान हैं.
इस पर गोयल ने कहा इन महिलाओं के पीछे कोई संगठन है, जो कुत्तों से जुड़े व्यवसाय में जुड़ा है. इसलिए बैठकों में ये लोग व्यवधान डालते हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में करोड़ों कुत्तों की नसबंदी होना आवश्यक है. सिर्फ दिल्ली में ऐसे 8 लाख कुत्ते हैं. ये 60 लाख न हो जाएं इसलिए वे अभियान चला रहे हैं.