![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. एनडीएमसी ने दिल्ली की निवासियों को भी तीन कामकाजी महिला छात्रावास में प्रवेश का अधिकार दिया है. इसके लिए महिलाएं आवेदन कर सकेंगी. एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और परिषद की सदस्य विशाखा सैलानी सहित अधिकारियों ने समाज कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक में यह निर्णय लिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/8-1.jpg)
सतीश ने कहा कि यह निर्णय महिला कामकाजी छात्रावासों और वृद्धाश्रमों में रहने वालों की जीवन स्थितियों में सुधार लाने के लिए लिया गया है. दिल्ली की महिलाओं के अलावा रिसर्च स्कॉलर (कॉलेज के छात्रों या विश्वविद्यालयों या संगठनों के लिए विशिष्ट क्षेत्र परियोजनाओं में लगे स्नातकों) को भी इन महिला छात्रावास में प्रवेश मिलेगा.
वर्तमान में तीन महिला कामकाजी छात्रावास-इंदिरा निकेतन, स्वाति छात्रावास और आकांशा छात्रावास में लगभग 503 महिलाओं के रहने की क्षमता है. अब एक नए ब्लॉक के निर्माण को देखते हुए अतिरिक्त 117 महिलाओं को यह सुविधा मिल सकेगी.