नई दिल्ली . उत्तम नगर इलाके में प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर शुरू हुए विवाद में एक युवक ने रिश्तेदार को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल पंकज सलूजा की पत्नी ने बीच बचाव कर उसे अस्पताल पहुंचाया.
34 वर्षीय पंकज सलूजा अपने परिवार के साथ ओम विहार उत्तम नगर में रहता है और ई-रिक्शा चलाता है. पंकज के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. पंकज ने बताया कि उसके ससुर की मौत 4 जून 2023 को हुई थी. जिसके बाद से उसकी सास ओम विहार स्थित अपने मकान में अकेली रहती है. पंकज ने बताया कि उसकी छोटी साली मीनू और उसका पति अक्सर मकान के बंटवारे को लेकर सास से झगड़ा करता है. वारदात वाले दिन मीनू, अरुण और पकंज की पत्नी की बुआ पूनम और उनके पति बलदेव सभी पंकज के घर आए हुए थे. पंकज की सास भी उनके घर आ गई और मकान के बंटवारे को लेकर बात चलने लगी. इस पर अरुण ने पंकज पर हमला कर दिया.