PM Modi in Rising North east Investors Summit: नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार (23 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की विविधता को भारत की बड़ी ताकत बताया।

शनि शिंगणापुर मंदिर से हटेंगे 300 मुस्लिम कर्मचारी! महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की बड़ी मांग

प्रधानमंत्री ने कहा, “पूर्वोत्तर हमारे लिए सिर्फ दिशा नहीं है, इसका मतलब है सशक्त बनाना, मजबूत बनाना और बदलाव लाना। पूर्वोत्तर क्षेत्र अभूतपूर्व प्रगति देख रहा है, हम इसकी विकास गाथा को गति देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। एक समय था जब पूर्वोत्तर को केवल सीमांत कहा जाता था, अब यह विकास में अग्रणी है।

बांग्लादेश में फिर भूचालः मोहम्मद यूनुस के खिलाफ ढाका की सड़कों पर उतरे लोग, बोले- बंधक महसूस कर रहे हैं, सेना और सरकार में भी नहीं बन रही बात

उन्होंने आगे कहा, “हमारा ध्यान नॉर्थ ईस्ट के युवाओं के भविष्य पर है इसलिए हमने एक के बाद एक शांति समझौते किए। युवाओं को विकास की मुख्य धारा में आने का अवसर दिया। पिछले 10-11 साल में 10,000 से ज्यादा युवाओं ने हथियार छोड़कर शांति का रास्ता चुना है। आज नॉर्थ ईस्ट युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के लिए नए मौके मिल रहे हैं।

पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को ठोकेंगेः एस जयशंकर ने ‘आतंकिस्तान’ को दी चेतावनी, बोले- पता मालूम, जहां हैं, वहीं मारेंगे

विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्वी भारत का विकसित होना बहुत जरूरी

पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा, “विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्वी भारत का विकसित होना बहुत जरूरी है। नॉर्थ ईस्ट पूर्वी भारत का सबसे अहम अंग है। हमारे लिए ‘EAST’ का मतलब सिर्फ एक दिशा नहीं है। हमारे लिए EAST का मतलब है, ‘एम्पावर, एक्ट, स्ट्रैंथ और ट्रांस्फॉर्म’। पूर्वी भारत के लिए यही हमारी सरकार की नीति है…”

‘पीएम मोदी के रगों में सिर्फ पानी बह…’, उदित राज का पीएम मोदी पर तंज, कहा- इस डायलॉग को फिल्म में इस्तेमाल करो, ब्लॉकबस्टर होगी

आतंकवाद के मुद्दे पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सबसे जरूरी है, शांति और कानून-व्यवस्था. आतंकवाद हो या अशांति फैलाने वाले माओवादी। हमारी सरकार शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलती है। एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट के साथ ‘बम और बंदूक’ का नाम जुड़ा हुआ था। इसका बहुत बड़ा नुकसान वहां के युवाओं को उठाना पड़ता था। उनके हाथों से अनगिनत मौके निकल गए।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m