Delhi Police: दिल्ली में क्राइम (delhi crime) पर लगाम कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने नया कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष अभियान के तहत 52 ऐसे नाबालिग लड़कों (52 minor offenders) की पहचान की है, जो डकैती, झपटमारी, हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनमें से 11 के खिलाफ व्यस्कों की तरह मुकदमा चलाने का अनुरोध किया। इस पर कोर्ट ने पुलिस के अनुरोध और आरोपियों के क्राइम रिकॉर्ड को देखते हुए 11 आरोपियों के खिलाफ व्यस्कों की तरह मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी।

….जब चोरों के साथ हो गया मोये-मोयेः पासबुक प्रिंटिंग मशीन को ATM समझ उड़ा ले गए, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग बोले- क्या चोर बनेगा रे तू!

पुलिस ने जिन 52 नाबालिग अपराधियों की पहचान की है, इन सभी के खिलाफ एनआईए, बवाना, अलीपुर, समयपुर बादली और भलस्वा थाने में मामले दर्ज हैं। इन सभी पर डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई जघन्य अपराधों के तहत अपराध दर्ज है। ये सभी अपनी आपराधिक छवि को नहीं छोड़ रहे हैं।

India Richest CM List: चंद्रबाबू नायडू भारत के सबसे अमीर सीएम, ममता बनर्जी देश की सबसे गरीब मुख्यमंत्री, जानें योगी आदित्यनाथ और विष्णु देव साय समेत अन्य राज्यों के सीएम के पास कितनी है संपत्ति

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन सभी किशोरों को लेकर न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर अनुरोध किया गया था कि इन 11 किशोरों पर उनके अपराधों की गंभीरता को देखते हुए वयस्कों की तरह मुकदमा चलाया जाए। इन किशोरों को अब कानून के तहत वयस्कों के रूप में माना जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति इस तरह की गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें उनकी उम्र की परवाह किए बिना कानून की पूरी सीमा तक जवाबदेह ठहराया जाएगा। यह पहल सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने, आपराधिक व्यवहार को रोकने और समुदाय के भीतर सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

Prajakta Mali: एक्ट्रेस प्राजक्ता माली पर BJP विधायक ने की अभद्र टिप्पणी, महिला आयोग सख्त, पुलिस को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया

कौन से थाने में कितने आवेदन

एनआईए पुलिस स्टेशन ने 20 आवेदन प्रस्तुत किए जिनमें से छह पर वयस्कों की तरह मुकदमा चलाया जाएगा। अलीपुर पुलिस स्टेशन ने चार आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से एक पर बालिग की तरह मुकदमा चलाया जाएगा। इसके अलावा समयपुर बादली पुलिस स्टेशन ने आठ आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से एक पर बालिग की तरह मुकदमा चलाया जाएगा और भलस्वा डेयरी पुलिस स्टेशन ने 12 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से दो पर बालिग की तरह मुकदमा चलाया जाएगा।

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m