नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर पार्टी के नेताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन करने का एलान किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि दिल्ली पुलिस मोदी सरकार की पिट्ठू बन गई है. पुलिस अब सभी हदें पार कर गई है. दरवाजे तोड़कर नेताओं को पीटना यह दशार्ता है कि सविधान की धज्जियां उड़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान न लें, किस आधार पर पुलिस मुख्यालय में घुसे ? कैसे नेताओं को पीटा जा सकता है? जवाब और हिसाब केंद्र सरकार और पुलिस को देना होगा.

ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामला: तीसरे दिन भी राहुल गांधी से पूछताछ जारी, ED कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

रणदीप सुरजेवाला ने अधिकारियों पर इन्क्वायरी बिठाने की मांग की

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सभी पुलिस अधिकारियो को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है और कहा कि सभी दोषी पुलिस अधिकारियों पर इन्क्वायरी बिठाई जाए. कांग्रेस ने इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने आह्वान किया है. सुरजेवाला ने बताया कि पूरे देश में आज 4 बजे विरोध करेंगे, कल सभी भवनों का घेराव करेंगे और परसों जिला मुख्यालों पर प्रदर्शन करेंगे. दरअसल दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुसकर कार्यकतार्ओं को हिरासत में लेने का प्रयास किया, जिसके बाद कांग्रेसियों में नाराजगी दिखाई पड़ी.

कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

राहुल गांधी से आज तीसरे दिन भी पूछताछ जारी

बता दें कि राहुल गांधी आज सुबह करीब 11बजे ईडी दफ्तर पहुंचे. ईडी पिछले दो दिनों से उनसे पूछताछ कर रही है और आज तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है. राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन अकबर रोड को बंद कर रखा है, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोका जा सके. राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए इसी महीने बुलाया है. ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट को ट्रायल कोर्ट द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद इन नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: Crime News: गैस कटर से ATM को काटकर चोरों ने लूटा कैश, वारदात को अंजाम देने के दौरान आग भी लगी, आरोपियों की तलाश के लिए बनाई गई क्रैक टीमें

राहुल से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस ने तेज किया विरोध

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी को तलब किए जाने पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर अपना विरोध जारी रखा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शहर के अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचने के तुरंत बाद नारेबाजी और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गया. कांग्रेस मुख्यालय और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल तैनात था. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बल और त्वरित कार्रवाई बल की टीमों को कई स्थानों पर तैनात किया गया है.

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके घर को सील करने का लगाया आरोप

एहतियात के तौर पर पुलिस को महिलाओं सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. पुलिस को बैरिकेड्स के सामने बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उठाकर अपने वाहन के अंदर घुसाते हुए देखा गया. ‘आवाज दबाने की पुलिस कार्रवाई’ के खिलाफ आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर दो टायर भी जलाए. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तक नहीं करने दे रही है और लगातार उन्हें परेशान कर रही है. पार्टी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली पुलिस पर उनके आवास को सील करने और उन्हें अपने ही पार्टी मुख्यालय जाने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: लापरवाही पड़ी भारी: मोमोज गले में फंसने के कारण व्यक्ति की हुई मौत, डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए बताया खाने का सही तरीका

AICC मीडिया सचिव विनीत पुनिया भी हिरासत में लिए गए

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज सुबह से मेरे दिल्ली आवास को पुलिस ने सील कर दिया है, जहां सैकड़ों समर्थक परिवार के साथ घर पर मौजूद हैं. क्या दिल्ली में शांतिपूर्ण मार्च करना अपराध है?” वहीं, पुलिस पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगहों से हिरासत में लेती रही. एआईसीसी मीडिया सचिव विनीत पुनिया को 24 अकबर रोड स्थित एआईसीसी कार्यालय के बाहर से हिरासत में लिया गया. जिन नेताओं को हिरासत में लिया गया है, उनमें भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख बीवी श्रीनिवास और दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी शामिल हैं.