राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुलिस ने सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छोपमारी कर गिरोह के सरगना समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 83,000 रुपये कैश, नोटपैड, सट्टा पर्ची और फ्लेक्स बोर्ड बरामद किया है. पूछताछ में गिरोह के सरगना 55 वर्षीय अशोक गुलाटी उर्फ काले को ने बताया कि वह पहले किराने की दुकान चलाता था, लेकिन नुकसान होने के बाद उसने अवैध तरीके से कमाई करने सट्टेबाजी शुरू कर दी.

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. सरगना अशोक गुलाटी बेटे के साथ मिलकर दो अलग-अलग ठिकानों से सट्टेबाजी का अवैध धंधा चला रहा था.
झारखंड में मॉब लिंचिंग! बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह अलग-अलग खेलों और नंबरों पर सट्टा लगवाता था. अशोक कुमार खुद ही पूरे रैकेट को संचालित करता था और किसी बिचौलिए की मदद नहीं लेता था. डीसीपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की अशोक उर्फ काले गोविंदपुरी में सट्टेबाजी का धंधा चला रहा है.
इसके बाद इंटरस्टेट सेल की टीम ने रैकेट का खुलासा करने की योजना बनाई. पुलिस की टीम ने 4 मार्च की रात दो ठिकानों पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें गिरोह का सरगना अशोक गुलाटी भी बेटे संजू के साथ पकड़ा गया.
हाेली से पहले दिल्ली सरकार देगी तोहफा, CM रेखा गुप्ता पूरा करेंगी एक और वादा
दो बार पकड़ा जा चुका है गिरोह का सरगना
जानकारी के अनुसार अवैध धंधे में गुलाटी पहले भी दो बार पकड़ा जा चुका है. इस धंधे में बेटा संजू और भतीजा रोहित गुलाटी सट्टेबाजी में अशोक उर्फ काले का साथ दे रहा थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक